IPL के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 12 रनों से हराया। LSG के सामने 218 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 205 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
CSK मैच जीत तो गई लेकिन टीम के गेंदबाजों ने लखनऊ की पारी के दौरान काफी रन लुटाए। इनमें नो-बॉल और वाइड का योगदान काफी ज्यादा रहा।
CSK के बॉलर्स ने 13 वाइड और 3 नो-बॉल फेंकी। लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के गेंदबाजों को कड़ी चेतावनी दी।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा कि गेंदबाजों को वाइड और नो-बॉल में कमी लानी होगी। ये उनके लिए मेरी ओर से दूसरी वॉर्निंग है।
नहीं तो आगे चलकर किसी दूसरे कप्तान के अंदर खेलने को तैयार रहना होगा।