आखिर कौन हैं तुनिषा शर्मा? क्या पहले भी आत्महत्या करने की कर चुकी थी कोशिश? आखिर क्यों हुआ तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप?
अलीबाबा शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत के बाद से ही टीवी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है। महज 20 साल की उम्र में तुनिशा के इस दुनिया को अलविदा कहने पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है।

हर कोई हैरान है कि कैसे तुनिशा ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। आपको बता दें शनिवार दोपहर खुदकुशी से ठीक 15 मिनट पहले तुनिषा शर्मा और शीजान मोहम्मद दोनों ने साथ में लंच किया था।
आखिर 15 मिनट बाद ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने तुरंत खुदकुशी कर ली।
रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिषा शर्मा शनिवार की सुबह अपने घर से शूटिंग के लिए खुशी-खुशी निकली थी। पहली शिफ्ट का शूट खत्म होने के बाद शीजान और तुनिषा ने मेकअप रूम में दोपहर 3 बजे एक साथ लंच भी किया था।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस दौरान ऐसा क्या हुआ कि 3. बजकर 15 मिनट पर तुनिषा ने अपनी जान देने के लिए इतना बड़ा कदम उठा लिया।

पुलिस को शक है कि मेकअप रूम में ही लंच करने के दौरान ही ऐसा कुछ हुआ, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।इसका पता करने के लिए ही पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।
शीजान ने पुलिस को बताई एहम जानकारी
तो वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार शीजान खान ने पुलिस को अपने बयान में अहम जानकारी दी है।
शीजान ने शुरुआती तौर पर जो बयान दिया है उसमें इस बात का खुलासा किया है कि दोनों कलाकार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे ये सच है, लेकिन दोनों के धर्म अलग थे और उम्र में बड़ा अंतर था।
श्रद्धा मर्डर केस से डर गया था शिजान
यही वो वजह थी जिसके लिए उन्होंने ब्रेकअप किया था इसके अलावा उसने ये भी कहा कि श्रद्धा मर्डर केस से वो डर गया था कि अगर कहीं तुनिषा को कुछ हो गया तो उसका जिम्मेदार भी वही होगा। इसकी वजह से भी उसने ब्रेकअप किया।

लेकिन शीजान ने पुलिस को ब्रेकअप करने की जो वजह बताई उस बात पर पुलिस यकीन नहीं कर रही है, क्योंकि तुनिशा के परिवार ने शीजान पर एक साथ कई लड़कियों के साथ संबंध रखने और धोखा देने का आरोप लगाया है।
पुलिस का मानना है कि ऐसे में शीजान उससे बचने के लिए उम्र और धर्म का सहारा ले रहा है। यही नहीं पुलिस सूत्रों की माने तो शीजान खान ने कहा है कि इससे पहले भी तुनीषा शर्मा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी उस वक्त उसने तुनिषा को ऐसा करने से बचाया था और ये सारी बातें उसने तुनिषा के परिवार वालों को भी बताई थीं।
तुनिशा की मां ने दिया बयान
इसके अलावा पुलिस के मुताबिक, तुनिशा की मां ने अपने बयान में बताया है कि 6 महीने पहले शीजान के साथ रिलेशनशिप को लेकर तुनिशा बहुत खुश थीं।

लेकिन 15 दिनों पहले शीजान ने जब ब्रेकअप किया तो उसके बाद वो काफी ज्यादा तनाव में आ गई थी। तुनिशा की मां ने अपनी बेटी के सुसाइड करने का जिम्मेदार शीजान को बताया है।
उन्होंने शीजान पर अपनी बेटी को धोखा देने के आरोप भी लगाए हैं। इसके अलावा तुनिषा के मामा ने बयान दिया है उन्होंने कहा है कि उनकी भांजी की मौत लव जिहाद लगती है और इस एंगल से भी जांच होनी चाहिए।
अगर शीजान की बात करें तो वो इस समय पुलिस कस्टडी में है। बीते दिन पुलिस ने शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने शीजान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया था। शीजान 28 दिसबंर तक पुलिस की हिरासत में रहेंगे।