अनिल कपूर, उर्मिला मातोंडकर और श्रीदेवी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म जुदाई को 26 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म 28 फरवरी 1997 को रिलीज हुई थी।
जिसके बाद इस मौके पर अनिल कपूर ने फिल्म की दो तस्वीरें शेयर करके बताया कि श्रीदेवी और उर्मिला के साथ काम करने को लेकर वो नर्वस क्यों थे?
अनिल ने अपने ट्वीट में लिखा कि उस वक्त जुदाई में काम करने का फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इसे चुना।
मेरी जोड़ी दो बेहद खूबसूरत महिलाओं के साथ बनायी गयी थी। मुझे अभी भी याद है कि श्रीदेवी जी और उर्मिला के साथ डांस करते समय मैं कितना नर्वस था क्योंकि वे दोनों ही अच्छी डांसर हैं।
आज 26 साल बाद, जब मैं फिल्म और उन सभी यादों के बारे में सोचता हूं जो मैंने बनाई थीं तो मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है।