ओडिशा के कटक शहर से एक दुखद मामला सामने आया है। राजश्री स्वैन नाम की एक महिला क्रिकेटर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
राजश्री स्वैन की लाश कटक शहर के पास एक घने जंगल में पेड़ पर लटकी मिली। आपको बता दें राजश्री 11 जनवरी से ही लापता थी जिसे लेकर उसके कोच ने कटक शहर के मंगलाबाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
अब जंगल में इस खिलाड़ी शव पेड़ से लटका मिला है। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है।हालांकि महिला क्रिकेटर के परिवार ने आरोप लगाया कि यह एक हत्या है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी आंख खराब हो गई थी।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें वहां पर एक टूर्नामेंट होना था जिसके लिए टीम में राजश्री का चयन नही हुआ था जिसकी वजह से वो काफी निराश थीं।
तो वहीं परिवार ने आरोप लगाया है कि चुने गए कई अन्य लोगों से बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद स्वैन को टीम में स्थान देने से इनकार कर दिया गया।