भारत ने महिला T-20 वर्ल्ड कप के अपने ओपनिंग मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे।
यह T-20 में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर रहा। बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों में नाबाद 68 रन और आयशा नसीम ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली।
जवाब में भारत ने 19वें ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से जेमिमा ने 38 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए।
जबकि ऋचा घोष 20 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहीं और उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई। जेमिमा को उनको शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।