WPL बिकी महिला प्रीमियर लीग की 5 टीमें, बोली ने तोड़ दिए पुमेंस IPL के उद्घाटन सीजन के रिकॉर्ड।
बीसीसीआई पहली बार साल 2023 के सीजन से महिला आईपीएल होस्ट करने जा रहा है।
महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) का पहला सीजन जल्द शुरू होने वाला है । पहले सीजन में पांच टीमों होंगी ।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन सभी पांच टीमों को बेच दिया है, जिससे बोर्ड मालामाल हो गया है । WPL की सभी 5 टीमों की नीलामी कर दी गई है, जिससे बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं ।
WIPL की टीमों को खरीदने के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने पांच करोड़ रुपये में बोली दस्तावेज खरीदे हैं। इनमें पुरुष आइपीएल टीमों का मालिकाना हक रखने वाली 10 कंपनियां भी शामिल है। अडानी ग्रुप, टोरेंट ग्रुप, हल्दीराम प्रभुजी, कैपरी ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिरला ग्रुप ने भी टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया है कि महिला आईपीएल का आधिकारिक नाम अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) कर दिया गया है ।

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उतरने वाली पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी। इन पांचों टीमों की नीलामी हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम के लिए लगी है, जो अडानी ग्रुप ने लगाई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है, जो रिलायंस ग्रुप की कंपनी है।
WPL की 5 टीमें
1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु.
2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़
3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़
4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़
5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़
पांच टीमों का महिला आइपीएल मार्च में मुंबई में खेला जाएगा।
पहले सीजन में 22 मैच होने की संभावना है । यह सभी मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराए जा सकते हैं ।
महिला आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए बतौर इनामी राशि 10 करोड़ रुपये तय की गई हैं । जबकि चैम्पियन टीम को 6 करोड़ और उपविजेता टीम को 3 करोड़ रुपये मिलेगे । तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे ।
बीसीसीआइ इससे काफी कमाई कर सकती है।
बीसीसीआई ने हाल ही में महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायाकॉम 18 को 950 करोड़ रुपये में बेचे हैं ।
दूसरा बीसीसीआइ के प्रयोजन से मिलने वाला हिस्सा है। तीसरा फ्रेंचाइजी अपने खुद के प्रायोजन से कमाई करती है तथा चौथा गेट की बिक्री और टिकटों की बिक्री से होने वाली कमाई है।’
एक टीम में पाँच विदेशी खिलाड़ी
आप़को बता दें कि वूमेंस प्रीमीयर लीग के किसी भी टीम के प्लेयिंग XI में अधिकतम पाँच खिलाड़ी हो सकती है, 4 टेस्ट प्लेयिंग देश और एक एशोसिएट देश की खिलाड़ी रहेगी। अगर कोई टीम प्लेयिंग XI में एशोसिएट देश के खिलाड़ी को नहीं खिलाती है तो वह चार ही विदेशी खेल सकेगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन है । WPL ने उद्घाटन पर 2008 mens IPL 2008 के inaugural का रिकॉर्ड तोड़ दिया । टीम को बधाई विजेता टीम को बधाई हमने कुल 4669.99 करोड़ रूपए हासिल किया। महिला क्रिकेट टीम के लिए एक क्रांतिकारी शुरुआत है ।
दूसरे ट्वीट में जय शाह ने कहा कि यह केवल वूमेन क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि पूरे स्पोर्ट्स के लिए एक बदलाव लाने वाला कदम है । WPL महिला क्रिकेट में सुधार लायेगा। और एक सर्वव्यापिक पारिस्थितिक तंत्र सुनिश्चित करेगा जो सभी stakeholder को benefit देगा।