जब आप किसी कंपनी को जीवन का 21 साल दे दे और वो कंपनी आपको रिटायरमेंट से पहले निकाल दे तो काफी दुख होता है।
ऐसा ही कुछ हुआ प्रशांत कमानी( Prashant kamani) के साथ जिन्हे दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) ने नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद उन्होने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा जो वायरल हो गया।
आपको बता दें कि इन दिनों कई बड़ी टेक कंपनियाँ अपने कर्मचारियों की छटनी कर रही है। 18 जनवरी को कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) ने कंपनी के 10000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी से निकाल दिया। यह नम्बर कंपनी के कर्मचारी का 5% है।
सीईओ सत्या नडेला ने लेटर में लिखा लॉन्ग टर्म गोल्स को ध्यान में रखकर कर्मचारियों की छटनी की गई है।
इस छटनी से माईक्रोसॉफ्ट(Microsoft) के दुनिया भर के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।
इन्ही में से एक हैं प्रशांत कमानी (Prashant kamani) जो पिछले साल से कंपनी में अपनी सेवा दे रहे थे। उन्होने अपनी बैचलर डिग्री दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पुरी की और पुणे के सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में पीजी किया।
अपने कॉलेज डिग्री खत्म करने के बाद जिस कंपनी में उन्हे पहली नौकरी मिली वह कंपनी माइक्रोसॉफ्ट थी।

1999 में उन्होने सॉफ्टवेयर डिजाइन इंजीनियर के रूप में इस कंपनी को ज्वाइन किया। फिर माईक्रोसॉफ्ट टीम लीड बने। इस दौरान उन्होंने 2015 से दो साल तक अमेजन में भी काम किया फिर इस कंपनी में वापस आ गए।
प्रशांत कमानी (Prashant kamani) ने अपने लिंक्डन पोस्ट में लिखा
” आज मुझे सूचना मिली है कि माईक्रोसॉफ्ट में मेरी स्थिति समाप्त कर दी गई है।
कॉलेज के बाद माइक्रोसॉफ्ट में मेरी पहली नौकरी थी, पहली बार विदेश आया तो थोड़ा घबड़ाया और उत्साहित था। इन 21 वर्षों में मैनै कई रोल्स निभाए। मै दिल से कह सकता हूं कि यह बहुत अच्छा सफर रहा। माइक्रोसॉफ्ट ने मुझे कई अवसर (opportunity) दिए जिससे सीखने और स्किल्स को बेहतर करने का मौका मिला।”
इस पोस्ट में प्रशांत कमानी (Prashant kamani) ने आगे लिखा ” मै सबसे ग्रेटफूल उन रिश्तों के लिए हूँ, जो मैनै काम करने के दौरान बनाए हैं। वे बहुत ही टैलैंटेड और स्मार्ट हैं।”
इस पोस्ट में उन्होने अपने परिवार के प्रति भावनाएँ वयक्त की। उन्होने लिखा ” सबसे महत्वपूर्ण मै अपने परिवार के लिए आभारी हूँ, वे हमेशा मेरे साथ रहे, मै हमेशा उनके साथ नहीं रह पाया।
मै जानता हूँ आज की इस न्यूज उन्हे भी दुखी कर रही है फिर वे मेरे साथ खड़े हैं। मेरे सपोर्टिंग पिलर बनने के लिए धन्यवाद।
पोस्ट के आखिर में उन्होने लिखा ” यदि आप किसी ऐसे आदमी को जानते हैं जो सॉफ्टवेयर मैनैजर पॉजिशन के लिए हायरिंग कर रहा है तो मुझे कनेक्ट करें।
आपको क्या लगता है? माईक्रोसॉफ्ट का अनुभवी कर्मचारियो को निकलना सही फैसला है?