टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह को छोड़कर पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। पीठ की चोट के कारण बाहर हुए जसप्रीत की जगह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से कोई एक ले सकता है। शमी की उम्मीद ज्यादा है। वजह जानें इससे पहले एक सवाल का जवाब दे दीजिए।

बुमराह की जगह कौन लेगा? इस पर हमने BCCI अधिकारी से बात की तो उन्होंने अपना नाम ना बताने के शर्त पर कहा, ‘मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। उनको NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में भेज दिया गया है। वहां फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे।