वर्ल्ड हेल्थ डे पर योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय ने दिल्ली के लाल किले पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के द्वारा योग को भारत के बाहर अन्य देशों में पहचान दिलाने की योजना है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल,लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला लाल किले मे आयोजित इस योग उत्सव समारोह में शामिल हुए।
सर्बानंद सोनोवाल जी ने इस मौके पर कहा कि सभी के सहयोग से आज योग उत्सव मनाया गया है। आज से 75 दिन का काउंटडाउन शुरू हुआ है, 21 जून को हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सफलतापूर्वक मनाए। भारत सरकार के सभी मंत्रालय साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में लगे हैं।
वही प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “सभी को अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण का आशीर्वाद मिले। आज का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के आभार व्यक्त करने का भी है।