रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ड्राइविंग सीट पर आ गई है। जैसी उम्मीद की जा रही थी उसने चौथे दिन के पहले सेशन की शानदार शुरुआत की और पहली पारी में 66 रन बढ़त हासिल कर ली।
खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर छह विकेट पर 440 पार पहुंच गया है। रजत पाटीदार (101*) ने फस्ट क्लास क्रिकेट करियर का आठवां शतक पूरा किया। जबकि सारांश जैन 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। जबकि कप्तान आदित्य श्रीवास्तव 25 रन, अक्षत रघुवंशी 9 और पार्थ साहनी 11 के निजी स्कोर पर आउट हुए। तीसरे दिन शुभम शर्मा (116) और यश दुबे (133) ने शतक जमाए थे।
अगर यह मैच ड्रॉ होता है तो विजेता का फैसला पहली पारी की बढ़त पर ही होगा। मप्र ने चौथे दिन की शुरुआत 368/3 के स्कोर से की। रजत ने 67 और आदित्य ने 25 से पारी की शुरुआत की है।