आमतौर पर ट्रेन में बैठकर सफर करना बहुत ही सुविधाजनक होता है। लेकिन अगर ट्रेन चल रही हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाना ही ठीक रहता है क्योंकि ट्रेन की पटरी के आसपास होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई चलती ट्रेन पर भी ऊपर चढ़ सकता है। दरसल सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद ही आपको यकीन होगा।
दरअसल, इस वीडियो में दो लोग बिना किसी दर के चलती ट्रेन के ऊपर खड़े होकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
जी हां आमतौर पर लोग ऐसा करने से पहले 100 बार सोचेंगे, लेकिन उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें तो अपनी जान की कोई फिक्र ही नहीं है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहर के बीचों-बीच ट्रेन चल रही है और उसके ऊपर दो लोग खड़े होकर मजे से ऐसे डांस कर रहे हैं जैसे वो किसी डांस फ्लोर पर हों।