एनाकोंडा ये नाम सुनकर ही डर लगता है और लगे भी क्यों न ये धरती पर पाया जाने वाला सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। लेकिन क्या होगा अगर कोई इंसान इस सांप को अपने हाथों से पकड़ ले?
इसपर शायद ही किसी को भरोसा होगा। हर कोई इस पर जल्दी यकीन नहीं कर पाएगा। लेकिन ऐसा वास्तव में हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक विशालकाय एनाकोंडा का वीडियो वायरल हो रहा है।
असल में वो इतना बड़ा है कि देख कर किसी की भी रूह कांप जाए।वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव पर सवार एक शख्स ने इस सांप की पूंछ पकड़ी हुई है, जबकि सांप का पूरा शरीर पानी के अंदर है और वो वहां से भागने की कोशिश कर रहा है।
हालांकि शख्स शायद उसे संभाल नहीं पाता और बाद में उसकी पूंछ छोड़ देता है, जिसके बाद सांप वहां से सरपट भागते हुए चला जाता है।
इतना बड़ा सांप आपने शायद ही कभी देखा हो। फिल्मों में जरूर इतने बड़े-बड़े एनाकोंडा दिखाए जाते हैं, लेकिन सचमुच में इतना बड़ा सांप अगर कोई देख ले,तो उसकी हालत खराब हो जाएगी।