दुनिया में ऐसे तमाम लोग हैं, जिन्हें स्टंट करने में बड़ा मजा आता है। हालांकि यह इतना आसान नहीं होता है कि हर कोई इसे कर ले। कोई भी स्टंट करने के लिए काफी प्रैक्टिस और सावधानी की जरूरत होती है
इस वक्त बाइक स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक्सीडेंट के बाद भी स्वैग दिखाते नजर आता है। यह वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक हाथ से तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ और दूसरे हाथ से कोई ड्रिंक पीते हुए आगे बढ़ रहा होता है।
फिर वह चलते-चलते ही ड्रिंक पीने के बाद उसके केन को फेंक देता है और बाइक से एक छोटी सी नहर को पार करता है, लेकिन जैसे ही इस पार आता है,
वो बाइक को बैलेंस नहीं कर पाता और बाइक से उछल कर कुछ दूरी पर गिर जाती है, लेकिन गिरने के बाद वो इस तरह स्वैग में उठता है मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो।