व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। भारत में WhatsApp के यूजर्स की संख्या करीब 55 करोड़ है। WhatsApp प्रत्येक कुछ दिन पर नए-नए फीचर्स भी जारी करता है लेकिन उसके यूजर्स को इससे भी अधिक फीचर्स की जरूरत है।
भारत में WhatsApp का क्लोन एप GB WhatsApp काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसमें कलरफुल चैटिंग का विकल्प मिलता है।साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म यानी ESET की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के लाखों WhatsApp यूजर्स की जासूसी लंबे समय से हो रही है।
GB WhatsApp गूगल प्ले-स्टोर पर तो नहीं है लेकिन लोग इसे APK फाइल के जरिए इंस्टॉल कर रहे हैं और इस्तेमाल कर रहे हैं। मेटा ने कहा है कि GB WhatsApp के लगातार इस्तेमाल के बाद आपका व्हाट्सएप नंबर हमेशा के लिए बैन हो सकता है।