राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए IPL 2023 के चौथे मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया।
राजस्थान के दिग्गज स्पिनर चहल टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हैरी ब्रूक का विकेट लेने के साथ ही चहल ने ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया।
चहल के नाम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 91 विकेट दर्ज हैं। चहल के बाद इस लिस्ट में रविचंद्रन आश्विन का नाम आता है जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 287 विकेट लिए हैं।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से हराया।